रुद्रपुर विधायक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे का नाम लेकर दी थी धमकी, ठगी का खुलासा पुलिस ने किया

उत्तराखंड: मंत्री बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, दिल्ली से गिरफ्तार आरोपी, चार राज्यों के विधायक थे टारगेट

उधमसिंह नगर, : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें गैंग के मुख्य आरोपी ने विधायकों से मंत्री पद दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपये की मांग की। आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इसके अन्य साथी भी इस गैंग में शामिल थे। आरोपी ने स्वीकार किया कि चार राज्यों के विधायकों को टार्गेट किया गया था, और उनका उद्देश्य सिर्फ पैसे ऐंठना था।

कैसे हुआ ठगी का खेल:

16 फरवरी को रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने पुलिस को सूचना दी कि 13 फरवरी को एक मोबाइल नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का परिचय देते हुए विधायक को मंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा। उसे बताया गया कि उनका नाम मंत्री पद के लिए आया है और इस बारे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात हो चुकी है। विधायक से 3 करोड़ रुपये की मांग की गई, ताकि पार्टी फंड में सहयोग मिल सके।

जब विधायक ने इस संदिग्ध कॉल के बारे में अमित शाह और जेपी नड्डा से बात करने का अनुरोध किया, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने उधर-उधर की बातें करने लग गया। इसके बाद विधायक ने अन्य माध्यमों से जांच की, और पाया कि यह कॉल धोखाधड़ी का हिस्सा थी। तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद जांच शुरू हुई।

आरोपी का खुलासा:

पुलिस ने जांच के दौरान मुख्य आरोपी गौरव नाथ को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार किया। गौरव नाथ, जो गाजीपुर के सपेरा बस्ती का निवासी है, ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके दोस्त उवैश और प्रियांशु पंत ऐशो-आराम की जिंदगी पसंद करते हैं और नशे के आदी हैं। इन तीनों ने मिलकर चार राज्यों—मणिपुर, ओडिशा, कर्नाटक और उत्तराखंड के विधायकों को टार्गेट करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने ईसीआई एफिडेविट साइट से विधायकों के मोबाइल नंबर निकाले और विकीपीडिया से उनकी पूरी जानकारी हासिल की। फिर, इन विधायकों से मंत्री बनाने के नाम पर पैसे की मांग की। इसके साथ ही, जिन विधायकों ने पैसे देने से इंकार किया, उन्हें बदनाम करने और फंसाने की धमकी दी गई।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी पहले भी ठगी के मामलों में शामिल रहे हैं। गौरव नाथ, सर्वेश मिश्रा और विशेष कुमार के खिलाफ दिल्ली में एक और ठगी का मामला दर्ज था, जिसमें उन्हें पहले भी जेल भेजा जा चुका था।

राजनीतिक ठगी के मामले में पुलिस का संज्ञान:

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह गैंग पहले भी इस तरह की ठगी के आरोपों में लिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, और पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Corona Live Updates