मुख्यमंत्री धामी ने महासू, पवासी, बशीक मंदिर के मास्टर प्लान का अवलोकन किया, कहा- पुनर्विकास स्थानीय भावनाओं के अनुरूप होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महासू महाराज, पवासी महाराज, बशीक महाराज मंदिर के मास्टर प्लान का अवलोकन किया, कहा- स्थानीय जनता की भावनाओं के अनुरूप होगा मंदिर का पुनर्विकास

हनोल, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हनोल स्थित विश्व प्रसिद्ध महासू महाराज, पवासी महाराज और बशीक महाराज के मंदिरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली, तरक्की एवं प्रगति की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों से मिलकर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं पर फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने महासू महाराज मंदिर के पुनर्विकास के संबंध में स्थानीय ग्रामवासियों से सुझाव भी लिए। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता स्थानीय जनता की भावनाओं के अनुरूप मंदिर का पुनर्विकास करना है, ताकि यह धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए और भी आकर्षक और सुविधाजनक हो।”

मुख्यमंत्री ने महासू मंदिर परिसर में महासू महाराज, पवासी महाराज, और बशीक महाराज के मंदिरों के मास्टर प्लान लेआउट का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा, “हमने इस क्षेत्र को भव्य और दिव्य रूप में विकसित करना है, ताकि देशभर से श्रद्धालु आसानी से यहां पहुंच सकें। महासू महाराज का मंदिर हमारी आस्था का बड़ा केंद्र है और इसे जन-जन तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वह हनोल में रात्री विश्राम करेंगे और इस दौरान क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी जनसमस्याओं को सुनेंगे। उन्होंने कहा, “हनोल क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है। यहां आकर मन को शांति मिलती है। यह स्थान हमारी देवभूमि का प्रमुख और पवित्र स्थल है। इसका विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार हनोल क्षेत्र में होमस्टे को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा, “हम जौनसार-बावर की संस्कृति का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार महासू महाराज मंदिर के साथ ही हनोल क्षेत्र के अन्य मंदिरों का भी चरणबद्ध तरीके से विकास करेगी।

इस अवसर पर विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान, विधायक पुरोला दुर्गेश्वर लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, जिला पंचायत सदस्य मठोर सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल, पूर्व एसटी आयोग अध्यक्ष मूरत राम शर्मा, सचिव रणवीर सिंह चौहान, जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.