ऊधमसिंह नगर: महिला को बंधक बना कर 20 तोला सोने की लूट, बदमाश फरार
उत्तराखंड, ऊधमसिंह नगर – ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता में एक दुस्साहसिक लूट की घटना सामने आई। तीन बदमाशों ने महिला को उसके घर में बंधक बना कर लगभग 20 तोला सोने के गहने और अन्य सामान लूट लिया और फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही है।
घटना के अनुसार, शनिवार को नानकमत्ता के वार्ड 3 स्थित बालाजी मंदिर के पास स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त रईस अहमद और उनकी पत्नी शाहीन जमाल अपने घर में मौजूद थे। रईस अहमद बाजार गए हुए थे। इस दौरान, करीब 4:30 बजे तीन बदमाश घर में घुस आए, जो दरवाजे का ताला खुला पाकर अंदर दाखिल हो गए थे। बदमाशों ने शाहीन को बंधक बना लिया और घर की अलमारी से लगभग 20 तोला सोने के जेवरात, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो गए।
शाहीन ने किसी तरह खुद को बंधन से मुक्त किया और घर के गेट तक पहुंचकर शोर मचाया। पड़ोसी मौके पर पहुंचे और शाहीन के हाथ-पैर से बंधे कपड़े खोलकर उन्हें बंधनमुक्त किया। इसके बाद शाहीन ने रईस अहमद और पुलिस को इस लूट की सूचना दी। पुलिस के एसओ उमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शाहीन से जानकारी ली। इसके बाद गली के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई, जिसमें बदमाशों को पैदल आते और जाते हुए देखा गया।
महिला शाहीन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों के हाथ में चाकू थे और उनके मुंह पर कपड़ा लिपटा हुआ था। बदमाशों ने घर में घुसते ही शाहीन को बंधक बना लिया और उनके घर से सोने के जेवर लूटने के बाद भाग गए। शाहीन और रईस अहमद की बेटी देहरादून में पढ़ाई कर रही है।
एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।