सिलिंडर में लीकेज होने से घर में लगी भीषण आग ..,तीन मंजिला भवन मकान जलकर राख

उत्तराखंड में उत्तरकाशी के बडकोट व्लोक के नन्द गाँव  मे सोमवार शाम को एक घर में सिलिंडर में लीकेज होने से आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि तीन मंजिला भवन मकान जलकर राख हो गया। वहीं, आग बुझाते समय मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गई। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से बडकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया।  जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब चार बजे की है। एक घर में गैस सिलेंडर में लीकेज हो रही थी। इसी दौरान वहां सिलेंडर में आग लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुंरत फायर ब्रिगेड को दी। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन सारा सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता रावत ने बताया कि आग बुझाते समय समा देवी व उनकी पुत्री भारती झुलस गई हैं। मुवावजा देने का भरोसा दिया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.