देहरादून- उत्तराखण्ड शासन में फेरबदल 4 IAS और 2 PCS अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल ।

04 IAS-3 PCS खड़के:नमामि बंसल MC-देहरादून:National Games देख रहे प्रशांत आर्य का भार कम किया:नाम राशि प्रशांत को MD-GMVN बनाया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 IAS-3 PCS अफसरों को खड़का डाला। 2017 Batch की नमामि बंसल को देहरादून का Municipal Commissioner बना दिया। National Games के मौसम में Director (Sports-Youth Welfare) का जिम्मा संभाल रहे प्रशांत आर्य का दबाव कम करते हुए उनको MD-GMVN की ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया।

मुख्यमंत्री ने आज नमामि को चिकित्सा शिक्षा-चिकित्सा के अपर सचिव और संयुक्त निर्वाचन आयुक्त से फारिग कर दिया और नगर आयुक्त बन के शहर को संभालने भेज दिया। उनके ही Batch के प्रशांत आर्य इन दिनों सरकार की Top Priority चल रहे National Games में बेहद व्यस्त रहने के चलते हल्की फुरसत पा गए।

उनको प्रबंध निदेशक (GMVN) की ज़िम्मेदारी के बोझ से मुक्त कर दिया गया। उनके पास ICDS-बाल-महिला कल्याण और अन्य पहले से चली आ रही अन्य जिम्मेदारियाँ बनी रहेंगी। PMGSY संभाल रहे और 2015 Batch के हिमांशु खुराना को जलागम का PD और अपर सचिव एक साथ बना दिया।

 

हल्द्वानी के नगर आयुक्त और 2018 Batch के प्रशांत मिश्रा को GMVN के MD की कुर्सी सौंप दी गई। साथ में जल जीवन मिशन के Director की कुर्सी से भी नवाज दिया गया। PCS जयवर्द्धन शर्मा को अल्मोड़ा से ADM (E) बना के हरिद्वार भेजा गया है। योगेंद्र सिंह को ADM (पिथौरागढ़) बना दिया गया है। नैनीताल में Deputy Collector ऋचा सिंह को हल्द्वानी का नगर आयुक्त बना के ला

या गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.