उत्तराखंड: BJP नेता पर जानलेवा हमला, OBC मोर्चा मंडल अध्यक्ष के सर के पास से गुजर गई गोली

उत्तराखंड: BJP नेता पर जानलेवा ह

भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोनू वर्मा के साथ स्कूटी पर बैठकर नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। तभी पीछे से मोटरसाईकिल से हैप्पी के दो रिश्तेदार गुलजारपुर निवासी सुखराम पुत्र कमल व रविपाल आ गए। कहासुनी के बाद रवि ने मोनू वर्मा पर फायर झोंक दिया

उधमसिंह नगर: भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इससे पूर्व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने आईटीआई थाने का घेराव किया। मामले में कुछ फुटेज सामने आये हैं, जिसमें आरोपी फायर करते दिखाई पड़ रहे है। पुलिस ने हैप्पी, सूरज, सुखराम व रविपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 

Firing on BJP OBC Morcha Mandal President in Kashipur

हेमपुर इस्माईल वार्ड नं.-7 निवासी अभिषेक उर्फ लालू पुत्र शंकर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह शिवलालपुर डल्लू स्थित वर्मा टेंट हाउस में काम करता है। 15 दिसंबर की शाम हरप्रतापनगर निवासी हैप्पी पुत्र सोरन अपने दोस्त सूरज के साथ शनि बाजार आया था। वहां इन दोनों का उसके भाई गनपत के साथ विवाद हो गया।

 

सर के पास से निकल गई गोली

इसके बाद अभिषेक रात करीब आठ बजे टेंट स्वामी भाजपा ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोनू वर्मा के साथ स्कूटी पर बैठकर नायरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। तभी पीछे से मोटरसाईकिल से हैप्पी के दो रिश्तेदार गुलजारपुर निवासी सुखराम पुत्र कमल व रविपाल आ गए। कहासुनी के बाद रवि ने मोनू वर्मा पर फायर झोंक दिया। गोली उसके सिर के पास से निकल गई। बाद में आरोपी फायर करते हुए फरार हो गए।

 

फुटेज में फायर करते दिखे आरोपी

सूचना पर बाजपुर से भाजपा नेता राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आईटीआई थाने पहुंच गए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसआई प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने पेट्रोल पंप पहुंचकर फुटेज चेक किए। जिसमें आरोपी फायर करते दिखाई पड़ रहे है। पुलिस ने हैप्पी, सूरज, सुखराम व रविपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.