उत्तराखंड आगामी नगर निकाय चुनाव में भारी बहुमत से प्रदेश में जीत दर्ज करेगी भाजपा:त्रिवेंद्र सिंह रावत
आगामी नगर निकाय चुनाव में भारी बहुमत से प्रदेश में जीत दर्ज करेगी भाजपा:त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार लोकसभा के सांसद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है श्री रावत आज हरिद्वार में एक कार्यक्रम में जाने से पूर्व डामकोठी पर रुके जहां गांव उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया कार्यकर्ताओं के बीच उन्होंने कहा की प्रदेश की सभी पालिका और निगमो सहित हरिद्वार लोकसभा के सभी निकाय भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाए और जन सेवा के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियो की चर्चा जनता के बीच करें सभी कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करें
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर सुशील चौहान ने कहा कि आज कांग्रेस के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है और वह जनता को भ्रमित करके येन केन प्रकारेंण नगर निगम का चुनाव जीतना चाहते हैं ऐसा भारतीय जनता पार्टी कदापि नहीं होने देगी भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और यही कारण है कि बूथ स्तर तक पार्टी का संगठन लगातार पार्टी को आगे बढ़ा रहा है
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि अभी उत्तराखंड प्रदेश में केदारनाथ विधानसभा का भी उपचुनाव होना है वह उपचुनाव भी भारतीय जनता पार्टी जीतेगी ऐसा मुझे विश्वास है
आज डामकोठी पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का स्वागत करने वालों में ठाकुर अर्जुन चौहान ,चंदन सिंह चौहान, सुनीत कुमार(मंडल महामंत्री),भूप सिंह, प्रदीप मामा, महेश प्रधान, निशु चौहान,प्रशांत चौहान कुशल पाल सैनी कमल सैनी मोहित कौशिक आदि उपस्थित थे