आज खेले गए कुल 6 मैचों के साथ हुआ अंतर सचिवालय हॉट वेदर टी-10 प्रतियोगिता का आगाज़।

क्लब ने लिया निर्णय- प्रतियोगिता में जितने छक्के लगेंगे उसके पाँच गुना पौधे रोपित करेंगे।

आज खेले गए कुल 6 मैचों के साथ हुआ अंतर सचिवालय हॉट वेदर टी-10 प्रतियोगिता का आगाज़।

प्रथम दिन

आज कुल 6 मैच खेले गए। 03 मैच महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड और 3 दून बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में।

महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच सचिवालय हरिकेन एवम सचिवालय क्लासिक के बीच खेला गया।

टीम क्लासिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 ओवरों में 03 विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में हरिकेन की टीम निर्धारित ओवरों में 05 विकेट पर 117 रन ही बना पाई और मैच 44 रन से हार गई।
मैन ऑफ द मैच धीरज पाल को दिया गया।


दूसरा मैच सचिवालय ए एवम सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेला गया। ए की टीम कुल 7.2 ओवरों में 47 रन पर ऑल आउट हो गई। सुपरकिंग्स ने 4.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
नवीन रावत मैन ऑफ द मैच रहे।

तीसरा मैच डेंजर और एथलीट-11 के बीच खेला गया, जिसमे डेंजर ने 10 ओवरों में 164 रन बनाए।

जवाब में एथलीट 11 की टीम 5 विकेट पर 72 रन ही बना सकी और मैच 92 रन से हार गई।
मैन ऑफ द मैच अरविंद राणा को दिया गया।

दून बलूनी में आज का पहला मैच वॉरियर्स और रॉयल स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। वॉरियर्स ने कुल 10 ओवरों में 9 विकेट पर 92 रन बनाए। जवाब में रॉयल स्ट्राइकर्स की टीम 06 विकेट पर 75 रन ही बना सकी और 17 रन से मैच हार गई।
मैन ऑफ द मैच अमित सतवाल को दिया गया।


दूसरा मैच ईगल्स एवम पैंथर्स के बीच खेला गया। ईगल्स ने 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। जवाब में पैंथर्स की टीम 5 ओवरों में 01 विकेट खोकर मुकाबला जीत गई।
प्रमोद नेगी मैन ऑफ मैच रहे।

यहां दिन का आखिरी मैच बुल्स एवम विंग्स के बीच खेला गया। विंग्स ने पहले खेलते हुए 07 विकेट पर 82 रन बनाए। जवाब में बुल्स की टीम निर्धारित ओवरों में 78 रन ही बना पाई और 04 रन से मैच जीत गई।
मैन ऑफ द मैच सुंदर सिंह को दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.