विश्व में किसी भी क्षेत्र में जो भी नया आविष्कार हो वह भारत की धरती से हो- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

देहरादून। आईआईटी रुड़की के 175वें स्थापना दिवस समारोह में लोकसभा स्पीकर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। समारोह को संबोधित करते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा कि आईआईटी जैसे संस्थानों की तरह ही विश्वविद्यालयों में इनोवेशन सेंटर विकसित जाने की जरुरत है।

शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आईआईटी रुड़की पहुंचे। यहां युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को संकल्प लेना होगा कि विश्व में किसी भी क्षेत्र में जो भी नया आविष्कार हो वह भारत की धरती से हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि अध्यात्म योग पर्यावरण और धार्मिक  केंद्र के रूप में जानी जाती है, लेकिन इसी के साथ जैसे संस्थानों के चलते विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण काम किया जा रहा है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.