नये साल के जश्न पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, देहरादून पुलिस ने जारी की ये चेतावनी…
नये साल के जश्न पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, देहरादून पुलिस ने जारी की ये चेतावनी…
नये साल के जश्न पर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, देहरादून पुलिस ने जारी की ये चेतावनी…
देहरादून: जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने नये वर्ष को देखते हुए नगर मजिस्टेट, सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 की गाईडलाइन का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होने नये वर्ष के सेलिब्रेशन की किसी भी पार्टीं में अनिवार्य रूप से मास्क लगवाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ ही किसी भी तरह के हुड़दंग इत्यादि पर अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान पुलिस विभाग भी सभी चैक पोस्ट और पुलिस बैरियर्स से गुजरने वाले लोगों की इस बात की चैकिंग करें कि कोई भी व्यक्ति शराब अथवा नशा करके वाहन चलाता है तो उस पर कार्यवाही करें।
देहरादून पुलिस ने इसके लिए चेतावनी भी जारी कि है। थर्टी फर्स्ट की रात दून और मसूरी में जश्न पुलिस के पहरे में होगा। रात 10 बजे तक ही बार-रेस्तरां और होटल में पार्टी होगी। ताकि, लोग 11 बजे तक अपने घरों तक पहुंच सकें। 11 बजे बाद लोग सड़कों पर दिखे तो उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। उत्तराखंड में हर रात 11 बजे से सुबह तक कोविड कर्फ्यू लागू किया। एसएसपी जन्मेजय खंडूडी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि कोविड कफ्र्यू का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 31 दिसंबर की रात 11 बजे के बाद कोई शहर में घूमते दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।