जनपद देहरादून में मतदाता जागरूकता अभियान

जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 13 एवं 14 नवंबर तथा 27 व 28 नवंबर को निर्वाचन आयोग द्वारा लक्षित नए़ 200000 मतदाताओं को निर्वाचक नामावली सूची में पंजीकरण कराए जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.आर राजेश कुमार ने मतदाता जागरूकता के इस अभियान को सफल बनाने हेतु स्वीप प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं युवा कल्याण अधिकारी को व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद के 10 विधानसभाओं के 1873 मतदान स्थलों पर बीएलओ निर्धारित समय पर उपस्थित होकर नए मतदाताओं का पंजीकरण कराएं तथा प्रत्येक दिवस किए गए पंजीकरण की सूचना भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का अधिकाधिक पंजीकरण कराए जाने हेतु बाल विकास विभाग की कार्यकत्रियां व सहायिकाएं अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने तथा मृतक मतदाताओं को हटाने व पहचान पत्र में अंकित त्रुटि को सही करने में अपना रचनात्मक योगदान दें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर बीएलओ द्वारा फार्म 6,7,8 एवं 8क प्रचुर मात्रा में रखे जाएंगे तथा बूथ पर आने वाले प्रत्येक मतदाता का फार्म भराये जाएंगे ।

मतदाता जागरूकता के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आज यहां परेड ग्राउंड से महिला स्कूटी रैली व ट्रांस जेंडर के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को मतदाता शपथ ग्रहण करवाई गई साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने इस रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर स्वीप प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने जनपद में जागरूकता रैली के माध्यम से अधिकतम नए मतदाताओं को जोड़े जाने पर बल दिया कहा कि प्रत्येक गांव में आंगनवाड़ी के माध्यम से जनपद को मिले लक्ष्य को पूर्ण करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त दीवार लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटकों के अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम सिंह रावत ने संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 13 एवं 14 नवंबर तथा 27 एवं 28 नवंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि 30 नवंबर से पूर्व लक्षित 200000 मतदाताओं का पंजीकरण जनपद में हो सके। इसके अलावा खेल महाकुंभ उत्तराखंड 2021 के आयोजन स्थल पवेलियन मैदान में विभिन्न विकास खंडों से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को बाल एंबेसडर के रूप में मतदाता पंजीकरण अभियान को सफल बनाने हेतु मतदाता शपथ ग्रहण करवाई गई।

 

यहां पर प्रभारी स्वीप कार्यक्रम अवधेश मिश्रा युवा कल्याण अधिकारी पीसी सती सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे वापस जब अपने घर जाएंगे तो अपने अपने क्षेत्रों में, परिवार में, पड़ोस में,रिश्तेदारी में अपनी अभिन्न मित्रता में जहां पर भी कोई व्यक्ति 18 वर्ष पूर्ण कर रहा है उसका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करें। जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Leave A Reply

Your email address will not be published.