महिला हॉकी सेमीफाइनल ओलंपिक में आज अर्जेंटीना से भिड़ेगा…..
ओलंपिक में महिला हॉकी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारत का सामना अर्जेंटीना से होगा। मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। अर्जेंटीना वर्ल्ड रैंकिंग में इस वक्त दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत सातवें नंबर पर है। भारत तीन बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है। वहीं, अर्जेंटीना ने क्वार्टर फाइनल में 2016 के रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले ब्रिटेन को 3-0 हराया था।…ओलंपिक में अर्जेंटीना के पास दो रजत और दो कांस्य – भारत को अर्जेंटीना के खिलाफ सतर्क रहना होगा। भारत की तरह अर्जेंटीना ने भी ओलंपिक में महिला हॉकी में एक भी स्वर्ण पदक नहीं जीता है। हालांकि, अर्जेंटीना सिडनी और लंदन ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम कर चुका है। इसके अलावा उसने एथेंस और बीजिंग ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता था। वहीं, भारतीय महिला टीम अब भी अपने पहले ओलंपिक मेडल का इंतजार कर रही है भारत पहली बार सेमीफाइनल खेल रहा -अर्जेंटीना के मुकाबले भारत की महिला टीम के पास ओलंपिक के नॉकआउट मुकाबले खेलने का अनुभव कम है। भारत पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचा है। वहीं, अर्जेंटीना के पास दो बार फाइनल खेलने का अनुभव है। हालांकि, दोनों बार उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था। ऐसे में भारत पर बड़े मुकाबले का ज्यादा दबाव रह सकता है।
ओलंपिक में महिला हॉकी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से..
अर्जेंटीना वर्ल्ड रैंकिंग में इस वक्त दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत सातवें नंबर पर