माहेश्वरी फिल्म्स एस एन एन फिल्म्स मैडीफिल्मस के साथ मिलकर हिंदी फीचर फिल्म का निर्माण करने जा रही है

डोईवाला
संजय राठौर
” यूं ही”
माहेश्वरी फिल्म्स एस एन एन फिल्म्स मैडीफिल्मस के साथ मिलकर
हिंदी फीचर फिल्म का निर्माण करने जा रही है
पूजा अर्चना के साथ लिया खूबसूरत वादियों में “मुहूर्त शॉट”
आपको बता दें माहेश्वरी फिल्म उत्तराखंड का एक ऐसा नाम है जिसने उत्तराखंड की प्रादेशिक फिल्मों में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है पिछले 27 वर्षों से उत्तराखंड की बोली भाषा उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करती आई है


आज माहेश्वरी फिल्म्स एस एन एन फिल्मस और मैडी फिल्म के साथ मिलकर ” यूं ही” फिल्म के निर्माण की शुरुआत करने जा रही है जिसका मुहूर्त शॉट हिमालय की गोद में रचे बसे चकराता की हसीन वादियों में फिल्माया गया i इस फिल्म के निर्माताअशोक चौहन”आशु”जिन्होंने उत्तराखंडी प्रादेशिक भाषा में कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया है

जिनमें ओंसीकी रात, जुन्याली, बटोई, फियोंली जवान वैगी, गंगा का मैती, सात फेरों के सातों वचन, सतमंगलया, जय कालू सिद्ध बाबा आदि शामिल हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आई “यूं ही” फिल्म अशोक चौहान के साथ मिलकर निर्माता सोहन उनियाल और निर्माता सरिता सिरोही भी इस फीचर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन अंकुर मान एसोसिएट डायरेक्टर अशोक चौहान “आशु” हैं

फिल्म का लेखन कमल नयाल आर्ट डायरेक्टर अरविंद नेगी ने किया i वही मुख्य भूमिका में निखिल चौधरी, स्वाति नेगी, गुलशनतुषीर, सानिया, डीओपी सुनील पांडे कर रहे हैं अब देखना होगा कि फिल्म दर्शकों को कितना अपनी ओर खींचती है,

Leave A Reply

Your email address will not be published.