चार फीट बर्फ की चादर में लिपटी केदार नगरी, पैदल मार्ग ठप, सुरक्षा बल मुस्तैद

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग की पूरी केदारघाटी सहित विश्व प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम बीते 24 घंटों से हो रही लगातार भारी बर्फबारी के चलते पूरी तरह शीतलहर और बर्फ की गिरफ्त में आ गया है। केदारनाथ धाम और उसके आसपास के क्षेत्र लगभग चार फीट मोटी बर्फ की चादर से ढक गए हैं, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

लगातार हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम के सभी पैदल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गए हैं और धाम तक आवागमन फिलहाल पूरी तरह से बंद है। मंदिर प्रांगण में घुटनों तक बर्फ जम चुकी है, वहीं तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे चला गया है। चारों ओर बर्फ से ढकी पहाड़ियां सूर्य की रोशनी में चांदी की तरह चमकती दिखाई दे रही हैं, जिससे केदार नगरी की प्राकृतिक सुंदरता और भी मनोहारी हो गई है।

विषम हालात में भी सुरक्षा बल मुस्तैद

कड़ाके की ठंड और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केदारनाथ धाम में तैनात रुद्रप्रयाग पुलिस और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। भारी बर्फबारी के बीच जवान मंदिर परिसर, आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस और आईटीबीपी द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। बर्फ से ढके मार्गों पर जमी बर्फ को हटाने, व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने और किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त टीमें पूरी तरह सतर्क हैं।

आपदा प्रबंधन पर विशेष नजर

पुलिस और आईटीबीपी का संयुक्त दल संचार व्यवस्थाओं, आपदा प्रबंधन उपकरणों और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों से जुड़े ढांचों की भी कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि भारी बर्फबारी से किसी प्रकार की क्षति न हो।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बढ़ी ठंड

प्रशासन के अनुसार केदारनाथ धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते ठंड में भारी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बर्फबारी की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।

कठिन मौसम और विषम परिस्थितियों के बीच पुलिस और आईटीबीपी के जवान केदारनाथ धाम की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, जो सेवा और समर्पण की मिसाल पेश कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html