हल्द्वानी में सड़क किनारे खड़ी इनोवा में लगी भीषण आग, कुछ ही मिनटों में जलकर हुई खाक

नैनीताल/हल्द्वानी। हल्द्वानी के रामपुर रोड क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी एक इनोवा कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और यातायात भी कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रामपुर रोड पर वैध के पास खड़ी इनोवा कार से अचानक धुआं उठने लगा, जिसके बाद कुछ ही सेकेंड में आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर सर्विस और पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक इनोवा कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों व संपत्तियों को सुरक्षित बचा लिया गया।

बताया जा रहा है कि जली हुई इनोवा कार कोहली गार्डन निवासी गुरप्रीत सिंह की है। वे किसी काम से रामपुर रोड पर वैध के यहां गए थे और कार को सड़क किनारे पार्क कर चले गए थे। कुछ ही देर बाद उनकी कार में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही वाहन स्वामी भी मौके पर पहुंच गए।

फायर विभाग के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के चलते आग लगी हो सकती है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

गनीमत यह रही कि घटना के समय कार में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html