धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, उपनल कर्मचारियों को समान कार्य–समान वेतन पर लग सकती है मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज गुरुवार शाम 4 बजे राज्य सचिवालय में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक खास तौर पर उपनल कर्मचारियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, जो लंबे समय से समान कार्य–समान वेतन की मांग कर रहे हैं।

उपनल कर्मचारियों की मांगों के मद्देनज़र सरकार ने पहले उप मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट पर शासन स्तर पर परीक्षण पूरा हो चुका है। ऐसे में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

कार्मिक नीतियों पर अहम फैसले संभव

सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट बैठक में कार्मिक नीतियों, नियमावलियों में संशोधन और नई नीतियों को मंजूरी दिए जाने पर भी चर्चा हो सकती है। इससे न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों बल्कि आम जनता को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का मामला भी एजेंडे में

पिछली कैबिनेट बैठक में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को समान काम–समान वेतन देने से जुड़े प्रस्ताव को उप मंत्रिमंडलीय समिति को सौंपा गया था। आज की बैठक में इस प्रस्ताव पर भी चर्चा संभव है।
गौरतलब है कि यह मामला लंबे समय से चर्चा में है और कर्मचारी संगठनों द्वारा लगातार उठाया जा रहा है। मामला नैनीताल हाईकोर्ट तक भी पहुंच चुका है, जिसके बाद सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार शुरू किया था।

पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के प्रस्ताव

मंत्रिमंडल बैठक में

  • पर्यटन विभाग की नियमावली में संशोधन,

  • निवेश को बढ़ावा देने और नए पर्यटन स्थलों के विकास,

  • स्वास्थ्य, शिक्षा और नागरिक उड्डयन विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए जा सकते हैं।

संविदा कर्मियों और UCC संशोधन पर भी नजर

बैठक में संविदा कर्मियों के नियमितीकरण की कट-ऑफ डेट तय किए जाने पर चर्चा संभव है।
इसके साथ ही समान नागरिक संहिता (UCC) संशोधन अध्यादेश को भी कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है। पहले भेजे गए संशोधन प्रस्ताव में कुछ तकनीकी त्रुटियों के कारण इसे वापस किया गया था, ऐसे में सरकार अब अध्यादेश के जरिए संशोधन लागू कर सकती है।

कर्मचारियों और प्रदेश के लिए अहम बैठक

कुल मिलाकर, आज की धामी मंत्रिमंडल बैठक कर्मचारियों, निवेश और विकास नीतियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। खासकर उपनल कर्मचारियों के लिए यह बैठक उम्मीदों से भरी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html