हल्द्वानी में विकास कार्यों की रफ्तार तेज करने के आदेश, गैस पाइपलाइन पर डीएम का अल्टीमेटम

हल्द्वानी।
हल्द्वानी सहित कालाढूंगी और रामनगर क्षेत्र में एचपीसीएल द्वारा बिछाई जा रही गैस पाइपलाइन और प्रस्तावित सीएनजी स्टेशनों के निर्माण में हो रही देरी को लेकर जिलाधिकारी श्री ललित मोहन रयाल ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब इस महत्वपूर्ण परियोजना में किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कार्य को निर्धारित समय-सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने एचपीसीएल, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, विद्युत विभाग, यूयूएसडीए तथा नगर निगम के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी नगर क्षेत्र में पहले से पेयजल और सीवरेज से जुड़े कई कार्य प्रगति पर हैं, ऐसे में गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य इन्हीं परियोजनाओं के साथ तालमेल बनाकर किया जाए, ताकि सड़कों की बार-बार खुदाई न हो और आम नागरिकों को अनावश्यक असुविधा न झेलनी पड़े।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी सूचनाओं का नियमित आदान-प्रदान सुनिश्चित करें और कार्य योजना बनाकर धरातल पर अमल करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का सीधा प्रभाव आम जनता पर पड़ता है, इसलिए कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों सुनिश्चित की जाएं।

डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि जहां कहीं सड़क खुदाई, मैनहोल निर्माण या पाइपलाइन से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं, वहां सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। विशेष रूप से आबादी वाले क्षेत्रों में कार्य शुरू करने से पूर्व स्थानीय लोगों को पूर्व सूचना देना अनिवार्य होगा, ताकि जनता को असुविधा न हो और किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके।

बैठक में अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में एचपीसीएल द्वारा प्रस्तावित कुल 25 सीएनजी स्टेशनों में से 12 स्टेशनों की स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष स्टेशनों को शीघ्र संचालन में लाने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है। एचपीसीएल अधिकारियों ने बताया कि रुद्रपुर से हल्द्वानी तक प्रस्तावित 40 किलोमीटर लंबी स्टील गैस पाइपलाइन में से 36 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जा चुका है, जबकि शेष 4 किलोमीटर का कार्य हल्द्वानी नगर क्षेत्र में जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त हल्द्वानी, कालाढूंगी और रामनगर क्षेत्रों में 32 किलोमीटर गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। परियोजना के अंतर्गत जनपद में लगभग 85 हजार उपभोक्ताओं को पाइपलाइन गैस से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि आगामी जून 2026 तक रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर स्टेशन तक पाइपलाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद अगले चरणों में अन्य क्षेत्रों में भी गैस आपूर्ति का विस्तार किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने परियोजना को जिले के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम कदम है, बल्कि नागरिकों को सस्ती और सुरक्षित ऊर्जा उपलब्ध कराने में भी सहायक होगी। उन्होंने दोहराया कि सरकार की प्राथमिकता है कि यह परियोजना समय पर पूर्ण हो और जनता को इसका लाभ शीघ्र मिले।

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट श्री गोपाल चौहान, एचपीसीएल के प्रबंधक श्री हिमांशु जंतवाल, सहायक प्रबंधक श्री दीपक पपोला सहित जल संस्थान, विद्युत विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html