“अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने सड़क पर उतरी कांग्रेस, लक्सर में हरीश रावत का सरकार पर तीखा हमला”

लक्सर (हरिद्वार)। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। अंकिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। हरिद्वार जिले के लक्सर में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विशाल प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लक्सर के आर्य समाज बसेड़ी रोड से प्रदर्शन की शुरुआत की। हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए लक्सर नगर से गुजरकर हरिद्वार रोड स्थित शुगर मिल गेट के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान “अंकिता को न्याय दो”, “भाजपा सरकार जवाब दो” जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती और उसे कानून के दायरे में नहीं लाया जाता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह किसी एक पार्टी का मामला नहीं, बल्कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने का सवाल है।

हरीश रावत ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंकिता की हत्या के बाद से ही भाजपा सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का मोबाइल अब तक क्यों ट्रेस नहीं किया गया और अंकिता का मोबाइल फोन भी जांच एजेंसियां क्यों नहीं ढूंढ पाईं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस रिजॉर्ट में अंकिता की हत्या हुई, वहां साक्ष्य नष्ट किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि रिसॉर्ट में जेसीबी चलाकर सबूत मिटाए गए और सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए, लेकिन सरकार इन गंभीर मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने में विफल रही है।

हरीश रावत ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि या तो इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए या फिर सुप्रीम कोर्ट के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में विशेष जांच कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंकिता हत्याकांड को कांग्रेस चुनावी मुद्दा नहीं बना रही है।

उन्होंने कहा, “चुनाव के लिए कई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाना है। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी।”

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। कथित वीआईपी नाम सामने आने और भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर के ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेशभर में जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर लगातार भाजपा सरकार को घेर रही है और प्रदेश के कई जिलों में धरना-प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जब तक अंकिता को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा और सरकार को हर स्तर पर जवाबदेह बनाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html