नैनीताल में धूमधाम से मना न्यू ईयर 2026 का जश्न
उत्तराखण्ड के प्रमुख पर्यटन स्थल नैनीताल ने नववर्ष 2026 का स्वागत यादगार अंदाज़ में किया। झील नगरी की वादियों में देश-विदेश से आए सैलानियों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान डांस, म्यूजिक और आतिशबाज़ी के बीच नए साल का स्वागत किया। पर्यटकों ने नए वर्ष में विश्व शांति, स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और हाई-टेक मॉनिटरिंग
न्यू ईयर समारोह को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कीं। एस.एस.पी. के निर्देश पर शहर में सुरक्षा बलों की तगड़ी तैनाती की गई:
7 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl. SP) 5 क्षेत्राधिकारी (CO) 24 निरीक्षक 137 उप-निरीक्षक/अ.उ.निरीक्षक 400 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल PAC की 3 कंपनियां और 2 प्लाटून BDS, डॉग स्क्वाड और ATS टीम की मौजूदगी
भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से रियल-टाइम मॉनिटरिंग,
मॉल रोड पर ‘अमेरिकन सिगवे’ सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से गश्त,
और सड़कों पर एल्कोमीटर के जरिए ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग भी की गई ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सके।
होटलों और रिसॉर्ट्स में रंगारंग कार्यक्रम
नैनीताल के नामी होटलों में पर्यटकों के लिए विशेष आयोजन किए गए।
शेरवानी हिलटॉप इन के जी.एम. कमलेश सिंह और प्रबंधक दिनेश पालीवाल के अनुसार, पर्यटकों के लिए दिनभर कई रोचक गतिविधियां रखी गईं:
-
नेचर वॉक और काइट फ्लाइंग
-
क्रुकिड गेम, कोन और पॉट पेंटिंग
-
पेपर कपल डांस व लकी ड्रॉ
-
विजेताओं को सरप्राइज गिफ्ट और वाउचर