नैनीताल हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश हो सकते हैं जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नाम किया प्रस्तावित, केंद्र की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति से होगी नियुक्ति

नैनीताल। उत्तराखंड उच्च न्यायालय को जल्द नया मुख्य न्यायाधीश मिलने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम प्रणाली ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में अलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के नाम को प्रस्तावित (एलिवेट) किया है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की यह महत्वपूर्ण बैठक 18 दिसंबर को आयोजित हुई, जिसमें देश के पांच अलग-अलग उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों के नामों पर सहमति बनी। कॉलेजियम की सिफारिशों के बाद अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा। केंद्र की स्वीकृति के उपरांत नामों को राष्ट्रपति की संस्तुति के लिए अग्रेषित किया जाएगा, जिसके बाद औपचारिक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होगी।

इन हाईकोर्ट्स के लिए भेजे गए नाम

कॉलेजियम द्वारा जिन न्यायाधीशों के नाम मुख्य न्यायाधीश पद के लिए प्रस्तावित किए गए हैं, वे इस प्रकार हैं—

  • जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता (न्यायाधीश, इलाहाबाद हाईकोर्ट) — उत्तराखंड हाईकोर्ट

  • जस्टिस रेवती पी. मोहिते डेरे (न्यायाधीश, बॉम्बे हाईकोर्ट) — मेघालय हाईकोर्ट

  • जस्टिस एम.एस. सोनक (न्यायाधीश, बॉम्बे हाईकोर्ट) — झारखंड हाईकोर्ट

  • जस्टिस ए. मोहम्मद मुस्ताक (न्यायाधीश, केरल हाईकोर्ट) — सिक्किम हाईकोर्ट

  • जस्टिस संगम कुमार साहू (न्यायाधीश, उड़ीसा हाईकोर्ट) — पटना हाईकोर्ट

सेवानिवृत्ति और ट्रांसफर को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय

कॉलेजियम ने यह निर्णय वर्तमान मुख्य न्यायाधीशों के सेवानिवृत्त होने और स्थानांतरण के क्रम को ध्यान में रखते हुए लिया है।
जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी. नरेंद्र आगामी 9 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसी को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति प्रक्रिया को समय रहते आगे बढ़ाया गया है।

उत्तराखंड न्यायिक व्यवस्था के लिए अहम कदम

यदि केंद्र सरकार और राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता की नियुक्ति होती है, तो यह उत्तराखंड की न्यायिक व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव माना जाएगा। न्यायिक क्षेत्र में उनके अनुभव और कार्यशैली से हाईकोर्ट के प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html