देहरादून डोईवाला में मस्जिद सील,भारी पुलिस बल तैनात

डोईवाला (देहरादून)। देहरादून जिले के डोईवाला-रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत थानों में बनी एक मस्जिद को बुधवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा सील कर दिया गया। किसी भी संभावित विरोध या तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। पुलिस की मौजूदगी के चलते मौके पर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन या नारेबाजी नहीं हुई और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।

सूत्रों के अनुसार, एमडीडीए की यह कार्रवाई नियमानुसार की गई है। हालांकि, प्रशासन की ओर से मस्जिद को सील किए जाने के कारणों को लेकर विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। स्थानीय प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात किया जा सकता है।

फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर मामले की निगरानी की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमों और जांच के आधार पर की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html