हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने पर बवाल: नगर निगम–राजस्व टीम पर पथराव, JCB क्षतिग्रस्त, पुलिस बल तैनात

हल्द्वानी।
शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान शनिवार को हालात उस समय बेकाबू हो गए, जब कब्जाधारकों ने नगर निगम और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पर पथराव कर दिया। घटना हीरानगर वार्ड संख्या–17 की है, जहां मुखानी चौराहे से क्रियाशाला रोड के बीच चल रही कार्रवाई के दौरान भारी हंगामा खड़ा हो गया। पथराव में नगर निगम की JCB मशीन का अगला शीशा टूट गया, हालांकि मशीन चालक और मौके पर मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी। जैसे ही कार्रवाई शुरू की गई, अतिक्रमणकारियों और टीम के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई। विवाद बढ़ते-बढ़ते देखते ही देखते पथराव में बदल गया। अचानक हुए पथराव से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों को अपनी जान बचाकर पीछे हटना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली हल्द्वानी और मुखानी थाना क्षेत्र से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को तितर-बितर किया। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तत्काल रोक दी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालना, पथराव करना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। मामले से जुड़े वीडियो फुटेज, फोटो और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम प्रशासन ने दो-टूक शब्दों में कहा है कि शहर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निगम अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई स्वीकृत सार्वजनिक परियोजना से जुड़ी है, जिसे हर हाल में पूरा कराया जाएगा। अगली बार पर्याप्त पुलिस बल और प्रशासनिक सुरक्षा के साथ दोबारा अभियान चलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html