उत्तराखंड में 15 दिसंबर से शराब होगी और महंगी, एक्साइज ड्यूटी पर फिर लगेगा 12% वैट, सभी श्रेणियों में बढ़ेंगे दाम

देहरादून, 3 दिसंबर। राज्य सरकार के नए फैसले के बाद उत्तराखंड में शराब के शौकीनों को 15 दिसंबर से जेब पर अतिरिक्त बोझ झेलना पड़ेगा। आबकारी नीति 2025–26 में किए गए बड़े संशोधन के तहत एक्साइज ड्यूटी पर 12 प्रतिशत वैट दोबारा लागू किया जा रहा है। इस बदलाव के बाद राज्य में देसी, अंग्रेजी और विदेशी शराब की कीमतों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी तय मानी जा रही है। नई दरें लागू होने के बाद एक बोतल की कीमत 40 से 100 रुपये तक बढ़ जाएगी।

कंट्री मेड अंग्रेजी शराब के पव्वे पर 10 रुपये और बोतल पर 40 रुपये तक का इजाफा होगा। वहीं, विदेश से आयात होने वाली प्रीमियम अंग्रेजी शराब की बोतलें 100 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। पहले से ही पड़ोसी राज्यों—हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश—की तुलना में शराब की कीमतें अधिक होने के कारण उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के लिए यह कदम अतिरिक्त आर्थिक भार लाने वाला साबित होगा।

आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने बताया कि शासनादेश जारी होने के बाद विभाग ने संशोधित दरों को पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए एक विस्तृत समय-सीमा निर्धारित की है। विभाग की ओर से आग्रह किया गया था कि नई दरें लागू करने की तैयारियों के लिए कुछ समय दिया जाए, जिसके बाद सरकार ने 15 दिसंबर तक की मोहलत प्रदान की है। इसी अवधि में नए टैक्स ढांचे को व्यवस्थित तरीके से लागू किया जाएगा।

गौरतलब है कि जब वित्तीय वर्ष 2025–26 की नीति तैयार हुई थी, तब एक्साइज ड्यूटी पर लगने वाला वैट हटा दिया गया था। उस समय आबकारी विभाग ने यह निर्णय इसलिए लिया था क्योंकि पड़ोसी उत्तर प्रदेश में एक्साइज ड्यूटी पर वैट लागू नहीं था और उत्तराखंड की नीति को प्रतिस्पर्धी बनाना आवश्यक माना जा रहा था। इसका एक उद्देश्य अवैध शराब की तस्करी पर नियंत्रण पाना भी था। लेकिन राज्य के वित्त विभाग ने इस निर्णय पर स्पष्ट आपत्ति जताई और माना कि इससे राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वित्त विभाग की आपत्ति के बाद सरकार ने वैट को फिर से लागू करने का निर्णय लिया है।

इस संशोधन का सीधा असर खुदरा बिक्री पर पड़ेगा। देसी शराब के पव्वों और बोतलों के दाम बढ़ने से ग्रामीण और निम्न आय वर्ग पर विशेष असर देखने को मिलेगा, जबकि विदेशी शराब के शौकीनों को भी अधिक भुगतान करना होगा। पर्यटन सीजन में आने वाले पर्यटकों पर भी इस बढ़ोतरी का प्रभाव पड़ सकता है।

इस समय उत्तराखंड में पहले ही शराब के दाम पड़ोसी राज्यों की तुलना में अधिक हैं। अब वैट लागू होने के बाद यह अंतर और बढ़ सकता है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में शराब के उपभोग के पैटर्न पर भी असर पड़ने की संभावना है। नई दरों को लेकर विभाग ने कहा है कि पूरा प्रक्रियागत बदलाव निर्धारित तिथि तक पूरा कर दिया जाएगा और उसके बाद पूरे प्रदेश में नई कीमतें प्रभावी हो जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html