नई नंबर सीरीज UK-04 AS आज से शुरू, हल्द्वानी RTO में फैंसी नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग हुई आसान

हल्द्वानी क्षेत्र के वाहन स्वामियों के लिए आज से एक नई सुविधा शुरू हो गई है। आरटीओ हल्द्वानी में निजी वाहनों की नई रजिस्ट्रेशन श्रृंखला UK-04 AS को बुधवार दोपहर से औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है। इससे पहले चल रही UK-04 AR सीरीज पूरी तरह समाप्त हो चुकी है, जिसके बाद नई सीरीज में नंबर जारी किए जाएंगे।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विपिन कुमार सिंह के अनुसार, अब इस नई श्रृंखला में आने वाले सभी निजी वाहनों को UK-04 AS से शुरू होने वाले नंबर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वाहन स्वामियों के बीच फैंसी और मनपसंद नंबरों को लेकर काफी उत्साह देखा जाता है, इसलिए विभाग ने पूरी प्रक्रिया को ज्यादा आसान और पारदर्शी बनाया है।

विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध पोर्टल fancy.parivahan.gov.in के माध्यम से वाहन स्वामी घर बैठे अपने पसंदीदा नंबर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इससे लोगों को आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और प्रक्रिया भी पहले से अधिक तेज व सुविधाजनक होगी।

आरटीओ प्रशासन हल्द्वानी के गुरुदेव सिंह ने बताया कि फैंसी नंबरों की फीस 2,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक निर्धारित की गई है। खास महत्व वाले कुछ नंबरों के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन नीलामी भी कराई जाएगी, जिसमें इच्छुक वाहन स्वामी हिस्सा ले सकेंगे।

नई श्रृंखला लागू होने के साथ ही हल्द्वानी के वाहन स्वामियों को अपने मनपसंद नंबर सुरक्षित कराने का मौका मिल गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल सिस्टम के साथ पारदर्शिता बढ़ी है और अब लोग बिना किसी अतिरिक्त प्रक्रिया के सिर्फ कुछ क्लिक में अपनी पसंद का नंबर हासिल कर सकेंगे।

नई UK-04 AS नंबर सीरीज आज दोपहर से प्रभावी हो गई है और इसके तहत नंबर आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html