ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान: सहसपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2.50 किलो गांजे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। नशा तस्करों पर दून पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। राज्य सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सहसपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है।

चेकिंग के दौरान महिला तस्कर पकड़ी गई

सहसपुर पुलिस के अनुसार 30 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला सभावाला मार्ग, चोरखाला क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा लेकर घूम रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध महिला को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

10 लाख रुपये से अधिक का बाजार मूल्य

पुलिस के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपये बताई जा रही है। महिला के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार महिला का विवरण

  • नाम: ससो उर्फ रसो

  • पति: दीवान नाथ

  • निवासी: सपेरा बस्ती, चोरखाला, सहसपुर (देहरादून)

  • उम्र: 40 वर्ष

अभियान में जुटी पुलिस टीम

  1. म0उ0नि0 सुधा बिष्ट

  2. हे0कां0 डबल सिंह

  3. का0 विकास कुमार

  4. का0 राजवीर

  5. म0का0 बीना तोमर

पुलिस टीम ने सूझबूझ और सतर्कता से कार्रवाई करते हुए महिला तस्कर को दबोचा, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस की इस उपलब्धि को लेकर चर्चा बनी हुई है।

एसएसपी का निर्देश—नशा तस्करी पर जीरो टॉलरेंस

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नशे के कारोबार में संलिप्त हर व्यक्ति को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। जिले में नशा तस्करी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.