पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में दून पुलिस का दमदार प्रदर्शन, 22 पदक जीतकर खिलाड़ियों ने एसएसपी से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में 24 से 27 नवंबर 2025 तक आयोजित 21वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में देहरादून पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने बुधवार को पुलिस कार्यालय देहरादून स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दून से मुलाकात कर शिष्टाचार भेंट की।

एसएसपी ने खिलाड़ियों को दी बधाई, कहा—“स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखें”

एसएसपी देहरादून ने पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि दून पुलिस ने न केवल जिला स्तर पर बल्कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अपनी उत्कृष्टता साबित की है। एसएसपी ने खिलाड़ियों को भविष्य में और अधिक मेहनत करने तथा इसी तरह स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने यह भी कहा कि दून पुलिस की टीम ने अपने अनुशासन, दक्षता और खेल भावना से पुलिस विभाग का गौरव बढ़ाया है।

दून पुलिस ने 22 पदक जीते: दमदार प्रदर्शन

देहरादून पुलिस टीम के कुल 19 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमें से 14 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक हासिल किए। इन पदकों में शामिल हैं:

  • 09 स्वर्ण पदक (Gold)

  • 07 रजत पदक (Silver)

  • 06 कांस्य पदक (Bronze)

इस प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते देहरादून पुलिस टीम ने प्रतियोगिता में ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला कांस्टेबल कुसुम बनीं प्रतियोगिता की ‘बेस्ट एथलीट’

इस प्रतियोगिता में दून पुलिस की महिला कांस्टेबल कुसुम ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने विभिन्न एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेते हुए 03 स्वर्ण पदक अपने नाम किए और प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ एथलीट (Best Athlete) घोषित हुईं।
उनकी इस उपलब्धि पर एसएसपी ने विशेष बधाई देते हुए कहा कि कुसुम जैसी प्रतिभाएँ पुलिस विभाग का गर्व बढ़ाती हैं और अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देती हैं।

खुशी और उमंग के बीच खिलाड़ियों ने साझा किए अनुभव

एसएसपी से मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के दौरान मिले अनुभव और चुनौतियाँ भी साझा कीं। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, ताकि आने वाले राष्ट्रीय एवं अंतर-राज्यीय खेल आयोजनों में भी दून पुलिस का परचम लहराया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.