गढ़वाल राइफल्स की शान बढ़ी- 464 अग्निवीरों ने पूरी की कठिन ट्रेनिंग, परिवारों को मिला गौरव पदक
गढ़वाल राइफल्स मुख्यालय में देशभक्ति का अद्भुत संगम, 464 अग्निवीर भारतीय सेना में हुए शामिल—पहली बार तीन धर्मों के पवित्र ग्रंथों के साथ दिलाई गई शपथ
कोटद्वार/देहरादून। गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल केंद्र का परेड ग्राउंड शनिवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना। यहां आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड में 464 अग्निवीर कठिन सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आधिकारिक रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बने। यह आयोजन न केवल सैन्य परंपरा का प्रतीक था, बल्कि सांस्कृतिक विविधता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का जीवंत उदाहरण भी बन गया।
इतिहास में पहली बार—पंडित, मौलवी और पादरी साथ लेकर आए धर्मग्रंथ
समारोह की सबसे विशेष और भावनात्मक झलक वह थी जब पहली बार रेजिमेंट के परेड ग्राउंड पर पंडित, मौलवी और पादरी द्वारा तीनों धर्मों के पवित्र ग्रंथ—गीता, कुरान और बाइबल—एक साथ मंच पर लाए गए।
नव–प्रशिक्षित अग्निवीरों ने अपने-अपने धर्मग्रंथों पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
यह दृश्य भारतीय सेना की एकता, विविधता और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों का अनोखा उदाहरण बनकर सामने आया, जिसे देखकर उपस्थित दर्शकों की आंखें गौरव से चमक उठीं।
सात महीने के कठोर प्रशिक्षण के बाद 464 अग्निवीर शामिल करीब 31 सप्ताह चले कठिन सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अग्निवीरों ने
-
शारीरिक क्षमता
-
सामरिक रणनीति
-
ड्रिल
-
हथियार संचालन
-
युद्धक अभ्यास