देहरादून में नवविवाहिता को फोन पर दिया तीन तलाक, शौहर घर बेचकर फरार—दहेज प्रताड़ना से लेकर अवैध दबाव के गंभीर आरोप

देहरादून –तीन तलाक पर कानून बने कई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने अपने शौहर पर न सिर्फ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है, बल्कि यह भी कहा कि उसने फोन पर ‘तलाक-तलाक-तलाक’ कहकर संबंध खत्म कर दिया और घर बेचकर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पटेलनगर पुलिस ने शौहर समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

10 मई को हुआ था निकाह, कुछ ही हफ्तों में बदला शौहर का व्यवहार

मेहूवाला, नया नगर निवासी पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 10 मई को मुस्लिम रीति-रिवाज से एक युवक के साथ हुआ था।

  • शुरुआती दिनों में सब सामान्य रहा,

  • लेकिन कुछ ही समय बाद शौहर का व्यवहार पूरी तरह बदल गया।

पीड़िता के अनुसार शौहर ने बात-बात पर झगड़ा करना शुरू किया और दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग, जेवर और बाइक बेच दी

पीड़िता का आरोप है कि—

  • शौहर लगातार स्कॉर्पियो कार लाने का दबाव बना रहा था।

  • परिवार की ओर से दहेज में बाइक और सोने के जेवर दिए गए थे, लेकिन

  • शौहर ने ये सामान भी बेच डाला।

पीड़िता के अनुसार दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर उससे मारपीट करता था।


2 नवंबर को मारपीट कर घर से निकाला, बाद में फोन पर दिया तीन तलाक

पीड़िता ने बताया कि—

  • 2 नवंबर को शौहर ने उसे बुरी तरह पीटा

  • और उसे उसकी बहन के घर छोड़ गया।

कुछ ही समय बाद शौहर ने फोन पर तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” कहकर रिश्ता खत्म करने की बात कह दी।

शौहर पर गंभीर आरोप: जीजा और दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव

पीड़िता ने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं कि— शौहर उसे अपने जीजा और दोस्तों के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालता था। विरोध करने पर उसे फिर से मारपीट का सामना करना पड़ा। यह आरोप पुलिस जांच में बेहद गंभीर माना जा रहा है।

घर बेचकर फरार हुआ शौहर

पीड़िता ने बताया कि शौहर ने उसका मकान भी एक परिचित को बेच दिया है। घर बिक जाने के बाद वह फरार हो गया है। अब पीड़िता के पास रहने का भी कोई ठिकाना नहीं बचा है।

तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जुटी तलाश में

एसएसपी अजय सिंह ने बताया— “पीड़िता की शिकायत पर उसके शौहर समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी घर बेचकर फरार है। उसकी तलाश और केस की जांच की जा रही है।” पुलिस टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

क्या है तीन तलाक कानून?

यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि भारत में तीन तलाक
मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 के तहत
पूरी तरह अवैध और दंडनीय है।

तीन साल तक की जेल, और पीड़िता के लिए भरण-पोषण

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html