द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

रुद्रप्रयाग। द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर मंदिर के कपाट मंगलवार सुबह शीतकाल के लिए विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए। मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी और स्वाति नक्षत्र के शुभ संयोग में सुबह 8 बजे कपाट बंद हुए। इस पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जबकि बीकेटीसी के अधिकारी, वन विभाग और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

ब्रह्ममुहूर्त में अंतिम दर्शन

कपाट बंद होने से पहले सुबह ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर खोला गया। श्रद्धालुओं ने अंतिम दर्शन कर भगवान मदमहेश्वर की पूजा-अर्चना की। लगभग 7 बजे से कपाट बंदी की औपचारिक प्रक्रिया आरंभ हुई।

स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप दिया गया

कपाट बंदी की परंपरा के तहत पुजारी ने स्वयंभू शिवलिंग को समाधि रूप प्रदान किया। यह प्रक्रिया बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी/कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल, बीकेटीसी सदस्य प्रह्लाद पुष्पवान और गौंडारी हकहकूकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इसके बाद सुबह ठीक 8 बजे ‘जय मदमहेश्वर’ के जयघोष के बीच कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।

चल विग्रह डोली का प्रथम पड़ाव गौंडार

कपाट बंद होने के बाद श्री मदमहेश्वर की चल विग्रह डोली ने परंपरा अनुसार मंदिर की परिक्रमा की और भंडार का निरीक्षण करने के बाद ढोल–दमाऊं की मंगल ध्वनियों के साथ गौंडार के लिए प्रस्थान किया। डोली पारंपरिक मार्ग से ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित की जाएगी, जहां शीतकाल भर पूजा होगी।

20 नवंबर से तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला

कपाट बंद होने के बाद स्थानीय स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 20 नवंबर से तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

बीकेटीसी अध्यक्ष का संदेश

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कपाट बंद होने के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और भक्तों से शीतकाल में उखीमठ में दर्शन करने का आग्रह किया।

इस पावन आयोजन पर बीकेटीसी सदस्य प्रह्लाद पुष्पवान, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, पूर्व प्रधान वीर सिंह पंवार, सरपंच फतेह सिंह, शिवानंद पंवार, दीपक पंवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html