ऋषिकेश में बंजी जंपिंग हादसा: युवक छलांग लगाते वक्त छत पर जा गिरा, वीडियो वायरल; पुलिस ने शुरू की जांच
ऋषिकेश रोमांचक खेलों के लिए प्रसिद्ध ऋषिकेश में एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ गए हैं। तपोवन-शिवपुरी मार्ग स्थित एक बंजी जंपिंग स्टेशन पर रविवार को एक युवक जंप के दौरान नियंत्रण खो बैठा और नीचे बनी छत पर जा गिरा। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए हैं।
वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद रस्सी के खिंचाव में आने से पहले बगल की छत पर जा गिरा। आसपास मौजूद लोग और कर्मचारी तत्काल वहां पहुंचे। हादसे में युवक को हल्की चोटें आई हैं और उसकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित बंजी जंपिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया है।
उन्होंने कहा, “हादसे में युवक को मामूली चोट आई हैं। अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। घटना की जांच की जा रही है।”
सुरक्षा इंतज़ामों पर उठे सवाल
इस घटना के बाद बंजी जंपिंग ऑपरेटरों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षण प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एडवेंचर स्पोर्ट्स संचालकों को सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
पर्यटन विभाग भी अब इस घटना की प्रारंभिक जानकारी जुटा रहा है। सूत्रों के अनुसार, विभाग जल्द ही सभी एडवेंचर ऑपरेटरों को सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी कर सकता है।
ऋषिकेश: भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग साइट
ऋषिकेश देश का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म होने के लिए प्रसिद्ध है, जिसकी ऊंचाई करीब 83 मीटर है। यहां मोहन चट्टी और शिवपुरी क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ों देशी-विदेशी पर्यटक बंजी जंपिंग का रोमांच लेने आते हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, जंपिंग के दौरान हर सेकंड में उपकरणों की सटीकता और प्रशिक्षित टीम की सतर्कता बेहद जरूरी होती है।
देश के अन्य बंजी जंपिंग स्थल
ऋषिकेश के अलावा लोनावला (महाराष्ट्र) और गोवा जैसे स्थानों पर भी बंजी जंपिंग की सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन इनकी ऊंचाई ऋषिकेश के मुकाबले काफी कम — लगभग 25 से 30 मीटर तक होती है। यही वजह है कि ऋषिकेश को “भारत की एडवेंचर राजधानी” कहा जाता है।
प्रशासन ने की अपील
पुलिस और प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे केवल मान्यता प्राप्त ऑपरेटरों से ही एडवेंचर स्पोर्ट्स कराएं और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति संचालित किसी भी बंजी जंपिंग पॉइंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-
83 मीटर ऊंचे प्लेटफॉर्म से छलांग के दौरान हादसा, युवक को आई मामूली चोटें
-
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क
-
एडवेंचर स्पोर्ट्स की सुरक्षा व्यवस्थाओं की फिर खुली पोल