पत्रकार पर हमले के बाद प्रशासन सख्त: दो गिरफ्तार, हल्द्वानी में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में मंगलवार 11 नवंबर की शाम पत्रकार से हुई मारपीट के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अवैध निर्माण पर जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) और स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। यह कार्रवाई ऊंचापुल क्षेत्र में नाले की जमीन पर कब्जा कर बनाए जा रहे भवन पर की गई।

पत्रकार से मारपीट के बाद मचा हड़कंप

घटना उस समय की है जब एक स्थानीय पत्रकार अतिक्रमण की खबर कवर करने के लिए मौके पर गया था। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने पत्रकार के साथ मारपीट की और उसे नाले में फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल पत्रकार की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद से ही जिला विकास प्राधिकरण, स्थानीय पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था।

प्राधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई

बुधवार 12 नवंबर को प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए अतिक्रमण स्थल पर बुलडोजर चलाया।
जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल के सचिव विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि,

“कल की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर जो भवन निर्माण किया जा रहा था, उसे आज ध्वस्त कर दिया गया है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्शा केवल भूमिधर की जमीन पर पास होता है, लेकिन कई बार लोग उस नक्शे के आधार पर सरकारी या सार्वजनिक भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। इस मामले में भी नाले की जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई थी, जिसे अब हटा दिया गया है।
शुक्ला ने यह भी कहा कि,

“यदि इस प्रकरण में किसी जूनियर इंजीनियर (JE) या असिस्टेंट इंजीनियर (AE) ने लापरवाही की होगी, तो उसकी जांच कराई जाएगी।”

मेयर ने उठाए सवाल

हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने घटना और कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने चार दिन पहले ही अतिक्रमण की जानकारी जिला विकास प्राधिकरण को दे दी थी, लेकिन उस समय कहा गया था कि संबंधित भवन का नक्शा पास है।

मेयर बिष्ट ने कहा,

“अगर चार दिन पहले नक्शा पास बताया गया था, तो अब उसी भवन को किस अधिकार से तोड़ा जा रहा है? अगर भवन अवैध था, तो पहले ही कार्रवाई क्यों नहीं हुई? यह पूरी स्थिति जांच का विषय है।”

प्रशासन का संदेश स्पष्ट

पत्रकार से मारपीट और नाले की जमीन पर अवैध निर्माण की घटना के बाद प्रशासन ने सख्ती का संदेश दिया है। न केवल आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, बल्कि अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाकर साफ संकेत दिया गया है कि अतिक्रमण और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.