देहरादून: बच्चे से मामूली टक्कर पर ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

देहरादून। बसंत विहार थाना क्षेत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक बच्चे से मामूली टक्कर लगने के बाद भीड़ ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का पूरा वीडियो पास लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ है, जिसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि चालक की गलती मामूली थी, फिर भी उसे बर्बरतापूर्वक मारा गया।

बच्चे से हल्की टक्कर, फिर शुरू हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर निवासी मान बहादुर रोज़ की तरह अपने ऑटो से सवारी लेकर जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया। मान बहादुर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे को हल्की सी टक्कर लग गई। बच्चे को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई, परंतु मौके पर मौजूद लोग और परिजन गुस्से में आगबबूला हो गए। उन्होंने ऑटो चालक को पकड़कर बीच सड़क पर ही लात-घूंसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

CCTV फुटेज से खुला सच

वारदात पास लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि ऑटो चालक को बिना किसी बड़ी गलती के बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय नागरिकों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

परिवार में मातम, चार बच्चों से छिन गया सहारा

मान बहादुर की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपी उन्हें घर तक लाए और जबरन पैसे भी वसूले। कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ने पर परिवार ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की भांजी विधि गुरुंग ने बताया कि मान बहादुर अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। उनके चार छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा बेटा सिर्फ पाँच साल का है। परिजन भावुक होकर कहते हैं— “वो बार-बार पूछ रहा है, पापा कब घर आएंगे?”

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

इस घटना पर एसपी सिटी देहरादून ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी मनी प्रिंस अभी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम जुटी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html