दीपावली पर उत्तराखंड में बिकी 6.67 लाख पेटी शराब, सरकार को मिला करोड़ों का राजस्व
देहरादून: इस बार उत्तराखंड में दीपावली त्योहार के दौरान शराब की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। त्योहार के 15 दिनों के भीतर ही राज्यभर में करीब 6.67 लाख पेटियां शराब की बिकीं, जिससे सरकार को भारी राजस्व प्राप्त हुआ और व्यापारियों की भी बल्ले-बल्ले हो गई।
आबकारी विभाग के अनुसार, इस बार शराब बिक्री से लगभग ₹367 करोड़ का कारोबार हुआ है, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा ₹280–₹300 करोड़ के बीच था। यानी इस साल बिक्री में लगभग 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
-
दीपावली पर उत्तराखंड में बिकी 6.67 लाख पेटी शराब
-
शराब बिक्री से सरकार को मिला ₹367 करोड़ का राजस्व
-
देहरादून-हरिद्वार में शराब बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड
-
त्योहारी सीजन में शराब कारोबार में 25% उछाल
-
दीपावली पर चमका कारोबार, आबकारी विभाग की आमदनी बढ़ी