मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं के दल को गंगोत्री धाम के लिए किया रवाना

मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालु करेंगे पांच दिवसीय धार्मिक यात्रा

हल्द्वानी, राज्य सरकार की मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 32 श्रद्धालुओं के दल को हरी झंडी दिखाकर गंगोत्री धाम के लिए रवाना किया। यह तीर्थ यात्रा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करना और उनके जीवन में आध्यात्मिक शांति एवं आनंद का संचार करना है।

हल्द्वानी सर्किट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुखद एवं मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना इसी भावना का प्रतीक है, जिसके माध्यम से बुजुर्ग जनों को देवभूमि के पवित्र धामों के दर्शन कराने का संकल्प साकार हो रहा है।

32 श्रद्धालुओं का दल रवाना — 19 महिलाएं, 13 पुरुष

इस दल में कुल 32 श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें 19 महिलाएं और 13 पुरुष हैं। सभी यात्री पांच दिवसीय यात्रा के दौरान गंगोत्री धाम सहित मार्ग के अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे। श्रद्धालुओं के आवास, भोजन एवं आवागमन की व्यवस्था गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के पर्यटक आवास केंद्रों में की गई है।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राज्य सरकार में विभिन्न दायित्वधारी, कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री का संदेश

मुख्यमंत्री धामी ने कहा—

“हमारे बुजुर्ग समाज के प्रेरणास्रोत हैं। उन्हें देवभूमि के पवित्र तीर्थों के दर्शन कराने का यह प्रयास उनकी श्रद्धा और भक्ति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। मैं सभी श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ।”

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को दिखाया हरी झंडी

  • मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत 32 श्रद्धालु हुए रवाना

  • यात्रा में 19 महिला और 13 पुरुष श्रद्धालु शामिल

  • पांच दिवसीय यात्रा में गंगोत्री धाम व अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन

  • श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की व्यवस्था जीएमवीएन द्वारा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html