नैनीताल में 15 वर्षीय किशोरी बनी मां, अस्पताल में मिठाई बांटने पहुंचा आरोपी गिरफ्तार

नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड में एक बार फिर समाज को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। ज़िले के मल्लीताल क्षेत्र में मात्र 15 वर्षीय किशोरी ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना न केवल इंसानियत को शर्मसार करने वाली है बल्कि बाल सुरक्षा और समाज में बढ़ती असंवेदनशीलता पर भी गंभीर सवाल उठाती है।

घटना शुक्रवार सुबह की है, जब किशोरी को अचानक तेज़ पेट दर्द की शिकायत हुई। परिजनों ने उसे तत्काल बी.डी. पांडे अस्पताल, नैनीताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि किशोरी नौ माह की गर्भवती है। यह जानकर परिजनों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। इसी बीच किशोरी ने सामान्य प्रसव से एक स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दिया।

डॉक्टरों ने घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। कुछ ही देर में अस्पताल प्रशासन, पुलिस और महिला हेल्पलाइन की टीमें मौके पर पहुंच गईं।

मिठाई लेकर पहुंचा आरोपी युवक, मच गया हंगामा

इस बीच, आरोपी युवक सूरज अस्पताल पहुंचा और वहां मौजूद लोगों में मिठाई बांटने लगा। उसकी यह हरकत देखकर अस्पताल स्टाफ और परिजन हैरान रह गए। लोगों के विरोध करने पर मामला बिगड़ गया और मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सूरज मूल रूप से अल्मोड़ा ज़िले के शीतलाखेत क्षेत्र का निवासी है। करीब तीन साल पहले वह काम की तलाश में नैनीताल आया था और एक रेस्टोरेंट में नौकरी करता था। दो साल पहले फेसबुक के ज़रिए उसकी पहचान इस किशोरी से हुई। धीरे-धीरे बातचीत दोस्ती में बदली और आरोपी ने नाबालिग को अपने झांसे में लेकर शारीरिक शोषण किया।

परिवार को इस रिश्ते की भनक तक नहीं लगी, जब तक कि गर्भ ठहरने की बात सामने नहीं आई।

अस्पताल में निगरानी में हैं मां-बेटा, आरोपी पर पॉक्सो एक्ट

पुलिस के अनुसार नाबालिग किशोरी कक्षा नौवीं की छात्रा है। उसके पिता होटल में काम करते हैं जबकि मां घरेलू कामकाज करके घर चलाती हैं। फिलहाल किशोरी और नवजात दोनों को अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

आरोपी सूरज के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, कठोर कार्रवाई की मांग

इस शर्मनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से आरोपी को सख़्त सज़ा देने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और नाबालिग ऐसी हैवानियत का शिकार न बने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html