करन माहरा का बड़ा हमला: पेपर लीक केस की CBI जांच हुई तो 12 घंटे में गिर जाएगी धामी सरकार

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण एक बार फिर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला रहा है। बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इस प्रकरण की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई गई तो मात्र 12 घंटे में भाजपा सरकार गिर जाएगी।

गांधी पार्क में धरना, बेरोजगारों के साथ कांग्रेस

शुक्रवार, 26 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने सरकार पर न्याय से वंचित रखने का आरोप लगाया। माहरा ने स्पष्ट कहा कि धामी सरकार पेपर लीक मामले की एसआईटी जांच कराकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

भाजपा पर सीधे आरोप

करन माहरा ने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में शामिल कई लोगों के रिश्ते भाजपा से जुड़े हैं। ऐसे में एसआईटी जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार का संरक्षण मिलने के कारण ही नकल माफिया सालों से सक्रिय है।

हाकम सिंह से लेकर भाजपा नेता तक…

माहरा ने कहा कि कुख्यात नकल माफिया हाकम सिंह को 2021 में भी गिरफ्तार किया गया था, फिर वह मौजूदा मामले में दोबारा पकड़ा गया। इसके अलावा, पटवारी, एई और जेई भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में मंगलौर के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

उनका आरोप है कि जिस हरिद्वार स्थित संस्थान से हालिया पेपर लीक हुआ है, वह भी भाजपा नेता का है। ऐसे में यह मानना मुश्किल है कि एसआईटी निष्पक्ष जांच करेगी।

“बड़ी मछली” की ओर इशारा

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पेपर लीक गिरोह को संरक्षण देने वाले ‘मगरमच्छों’ और ‘बड़ी मछलियों’ के नाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जैसे ही इन बड़े नामों का खुलासा होगा, भाजपा सरकार बच नहीं पाएगी।

पेपर लीक का ताजा मामला

21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक की घटना सामने आई थी। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बाहर आ गए। जांच में पता चला कि यह पन्ने हरिद्वार के एक परीक्षा केंद्र से लीक हुए।

मुख्य आरोपी खालिद ने परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर अपनी बहन साबिया को भेजी। साबिया ने इसे आगे प्रोफेसर सुमन चौहान को भेजा। पुलिस ने खालिद और साबिया को गिरफ्तार कर लिया है, और जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html