मसूरी में हंगामा: देहरादून कूच पर निकले यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल को पुलिस ने रोका, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

देहरादून/मसूरी: उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक संजय डोभाल रविवार को देहरादून कूच के दौरान पुलिस से भिड़ गए। विधायक अपने समर्थकों के साथ राजधानी में मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए रवाना हुए थे, लेकिन मसूरी में पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी और हंगामा हुआ।

पुलिस बोली– लैंडस्लाइड से रास्ता बंद

मसूरी पुलिस का कहना है कि गलोगी के पास भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते रास्ता बंद कर सभी वाहनों को रोका गया। जब तक मार्ग पूरी तरह सुरक्षित नहीं हो जाता, किसी को भी आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस के इस बयान पर विधायक डोभाल और उनके समर्थक संतुष्ट नहीं हुए और इसे सरकार की सोची-समझी रणनीति बताया।

विधायक बोले– “लोकतंत्र की हत्या”

विधायक संजय डोभाल का आरोप है कि सरकार उनके शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन से डर गई है। उन्हें जबरदस्ती रोककर लोकतांत्रिक अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। डोभाल ने कहा, “आज पूरा उत्तराखंड छावनी में बदल दिया गया है। आंदोलनकारियों को जगह-जगह रोका जा रहा है। यदि यही ऊर्जा जनता की समस्याएं हल करने में लगाई जाती तो हालात अलग होते। याद रखो, हम रुकने वाले नहीं, हम झुकने वाले नहीं।”

क्यों कर रहे थे देहरादून कूच?

संजय डोभाल ने पहले ही 22 सितंबर को देहरादून में सीएम आवास कूच का एलान किया था। उनका कहना है कि सरकार ने चारधाम यात्रा और यमुनोत्री क्षेत्र की उपेक्षा, आपदा प्रभावित इलाकों की अनदेखी, कानून-व्यवस्था की गिरती स्थिति और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कोई कदम नहीं उठाया। इन्हीं सवालों को लेकर वह राजधानी में धरना-प्रदर्शन करना चाहते थे।

एक घंटे के बाद खुला रास्ता

करीब एक घंटे तक मसूरी-देहरादून मार्ग पर तनाव की स्थिति बनी रही। विधायक लगातार आगे जाने की जिद पर अड़े रहे। अंततः रास्ता खुलने के बाद पुलिस ने काफिले को आगे जाने दिया और विधायक अपने समर्थकों के साथ देहरादून रवाना हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html