उत्तरकाशी में सनसनी: पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार, जेल भेजा गया

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले के मनेरी क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में दबोच लिया। आरोपी की पहचान विष्णु चौहान के रूप में हुई है, जो पहले भी शराब के नशे में पत्नी से मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है। इस बार उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

घटना का पूरा विवरण

मामला बयाणा मनेरी गांव का है। बीते दिन सुनील नामक व्यक्ति ने कोतवाली मनेरी को सूचना दी कि उसका भाई विष्णु चौहान अपनी पत्नी से मारपीट कर फरार हो गया है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। वहां 28 वर्षीय वर्षा (पत्नी) शौचालय में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी मिली। पुलिस ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हत्या का मामला दर्ज, पुलिस ने दिखाई तेजी

घटना की गंभीरता को देखते हुए मृतका के पिता चत्तर सिंह पंवार की तहरीर पर पुलिस ने विष्णु चौहान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल के नेतृत्व में मनेरी पुलिस टीम ने बीती रात ही आरोपी को बयाणा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला अपराध

पुलिस पूछताछ में आरोपी पति विष्णु चौहान ने स्वीकार किया कि उसका अपनी पत्नी वर्षा से खेतीबाड़ी, आर्थिक तंगी और अन्य छोटी-छोटी बातों पर अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान गुस्से में आकर विष्णु ने दरांती से पत्नी के सिर पर वार किया और फिर दुपट्टे से गला घोंटकर उसे शौचालय में छोड़कर फरार हो गया।

पहले भी हो चुका है जेल में बंद

जांच में यह भी सामने आया कि मार्च 2025 में भी विष्णु को शराब के नशे में पत्नी से मारपीट करने के आरोप में जेल भेजा गया था। उस समय वह जमानत पर बाहर आया, लेकिन अब उसने अपनी पत्नी की हत्या जैसा जघन्य अपराध कर डाला।

आगे की जांच जारी

पुलिस ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास व अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6