उत्तराखंड आपदा पर PM मोदी का बड़ा ऐलान: 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों और अनाथ बच्चों को विशेष मदद

देहरादून। उत्तराखंड में आई हालिया आपदा के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को बड़ा राहत पैकेज देने का ऐलान किया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने देहरादून पहुँचे प्रधानमंत्री ने 1200 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज घोषित किया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों और अनाथ बच्चों के लिए अलग से सहायता की व्यवस्था की गई है।

हवाई सर्वेक्षण रद्द, लेकिन राहत कार्यों पर फोकस

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने का था, लेकिन खराब मौसम के कारण यह संभव नहीं हो पाया। इसके बावजूद उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात कर उनकी परेशानियाँ सुनीं और यह जानने की कोशिश की कि राहत ठीक से पहुँच रही है या नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार हर कदम पर उत्तराखंड के साथ खड़ी है।

बचाव दलों के साथ बैठक

देहरादून पहुँचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इसके बाद उन्होंने तीन महत्वपूर्ण बैठकें कीं।

  1. पहली बैठक NDRF, SDRF और आपदा मित्रों की उस टीम के साथ हुई, जिसने आपदा के दौरान सबसे पहले मोर्चा संभाला और कई जिंदगियाँ बचाईं।

  2. बचाव दलों ने प्रधानमंत्री को अब तक हुए राहत व बचाव कार्यों, सामने आई चुनौतियों और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी।

  3. तीसरी बैठक में प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार, सेना और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपदा राहत एवं पुनर्वास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल गुरप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री धामी और तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बाढ़ पीड़ितों से सीधी बातचीत

प्रधानमंत्री ने सीधे आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ितों से पूछा कि राहत सामग्री और सरकारी मदद कितनी सुचारू रूप से पहुँच रही है और यदि कोई कमी है तो उसे कैसे दूर किया जा सकता है।

1200 करोड़ का राहत पैकेज

समीक्षा बैठकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपये का पैकेज घोषित किया।

  • आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

  • घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।

  • जिन बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिए हैं, उन्हें ‘PM Cares for Children’ योजना के तहत संपूर्ण सहायता दी जाएगी।

  • केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा खड़ा करने और सेवाओं को बहाल करने के लिए पूरा सहयोग मिलेगा।

केंद्र का आश्वासन

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा से जूझ रहे हर परिवार तक मदद पहुँचाना केंद्र और राज्य दोनों की प्राथमिकता है। “उत्तराखंड की जनता ने हमेशा कठिनाइयों का सामना धैर्य और साहस से किया है। हम सब मिलकर इस संकट को पार करेंगे और प्रदेश को फिर से खड़ा करेंगे।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html