टिहरी में मेडिकल स्टोरों पर औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, पांच दुकानों की दवा बिक्री पर लगी रोक
टिहरी। नकली और अवैध दवाओं की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। प्रदेशभर में चल रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार शाम टिहरी जिले में औषधि विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने कई मेडिकल स्टोरों पर आकस्मिक छापेमारी की। इस दौरान पांच दुकानों पर मानकों के गंभीर उल्लंघन पाए गए, जिसके चलते उनकी दवाओं की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई।
अभियान की पृष्ठभूमि
उत्तराखंड शासन की ओर से हाल ही में निर्देश जारी किए गए थे कि प्रदेशभर में मेडिकल स्टोरों और दुकानों पर बेची जा रही नकली दवाओं तथा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को रोकने हेतु कड़े कदम उठाए जाएं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेश पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
संयुक्त टीम की कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व और टिहरी व नरेंद्रनगर क्षेत्राधिकारियों की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती तथा औषधि निरीक्षक (खाघ संरक्षण एवं औषधि प्रशासन, नई टिहरी) की टीम ने थाना क्षेत्रांतर्गत ढालवाला, कैलाश गेट, शीशमझाड़ी और तपोवन क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई दुकानें दवा विक्रय से संबंधित निर्धारित मानकों और नियमों का पालन नहीं कर रही थीं। कहीं स्टॉक रजिस्टर और दवाओं की खरीद-बिक्री का सही रिकॉर्ड नहीं था, तो कहीं आवश्यक लाइसेंस और दस्तावेज अधूरे मिले।
जिन दुकानों पर कार्रवाई हुई
-
सेमवाल मेडिकल स्टोर, ढालवाला
-
ओम मेडिकल स्टोर, ढालवाला
-
हरि मेडिकल स्टोर, शीशमझाड़ी
-
श्रीकृष्णा मेडिकल स्टोर, शीशमझाड़ी
-
पुंडीर मेडिकल स्टोर, कैलाश गेट