अंतर्राज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार : हेरोइन व चरस सहित दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से जुड़े तार

देहरादून व चंपावत में एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, लाखों की नशे की खेप जब्त

देहरादून/चंपावत। उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बीती रात देहरादून और चंपावत जिलों में अलग-अलग जगहों पर संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक के पास से 278 ग्राम हेरोइन जबकि दूसरे के पास से 1 किलो 208 ग्राम चरस बरामद की गई। बरामद माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है।

पहला मामला: देहरादून में हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने जानकारी दी कि देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत जोगीवाला बैरियर पर रातभर चली चेकिंग के दौरान एएनटीएफ और पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को रोका। तलाशी में उसके पास से 278 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसिफ कुरैशी पुत्र रईस कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्सावान, थाना फरीदपुर, जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी हेरोइन बरेली के ड्रग्स डीलरों से खरीदकर देहरादून बेचने आया था।
इस मामले में थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

दूसरा मामला: चंपावत में चरस तस्कर दबोचा गया

एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में सक्रिय एएनटीएफ टीम ने थाना टनकपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए ककराली गेट, टनकपुर से एक तस्कर को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 1 किलो 208 ग्राम चरस बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक कुमार पुत्र धर्मेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 3, नवाबगंज, जिला बरेली है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह चरस उसने खेतीखान क्षेत्र के दादू नामक व्यक्ति से खरीदी थी और इसे मैदानी जनपदों में बेचने वाला था।

बरेली से जुड़े हैं तार

दोनों मामलों की जांच में यह बात सामने आई है कि पकड़े गए तस्करों के तार सीधे बरेली (उत्तर प्रदेश) के बड़े नशा तस्करों से जुड़े हैं। पुलिस और एएनटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए बरेली कनेक्शन पर आगे की गहन कार्रवाई की योजना बना रही है।

पुलिस की सख्ती और चेतावनी

एसटीएफ अधिकारियों ने साफ कहा है कि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए तस्करों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। छोटे से लेकर बड़े सभी सप्लायर्स पर नकेल कसने की तैयारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html