उत्तरकाशी हादसा: टोंस नदी पार करते समय किशोरी बह गई, SDRF का रेस्क्यू जारी

भकंवाड गांव के लोगों की प्रशासन से गुहार – अस्थायी ट्रॉली के बजाय बने स्थायी पुल

उत्तरकाशी। पहाड़ के दुर्गम इलाकों में जीवन आज भी खतरे से जूझ रहा है। इसका ताज़ा उदाहरण सोमवार सुबह उत्तरकाशी जिले में सामने आया, जब टोंस नदी को अस्थायी ट्रॉली से पार करते वक्त 15 वर्षीय किशोरी नदी की तेज धारा में बह गई। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है और परिजन बेसुध हालत में हैं।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, तहसील मोरी के ग्राम भकंवाड निवासी सबीना (पुत्री यासीन) अपनी मौसी मेमना के साथ नदी पार कर रही थी। दोनों अस्थायी ट्रॉली पर सवार थीं। अचानक ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और सबीना का पैर फिसल गया। पलक झपकते ही वह टोंस नदी की उफनती धारा में समा गई।

ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाकर पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोरी थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण खोजबीन बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो रही है। कई घंटों से टीम अलग-अलग स्थानों पर सर्च कर रही है, लेकिन अब तक सबीना का कोई सुराग नहीं मिला है।

दुश्वारियों से घिरे ग्रामीण

भकंवाड गांव मुख्य सड़क (मोरी-हनोल मार्ग) से करीब 14 किलोमीटर दूर बसा है। सड़क से गांव तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को लगभग 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। बीच में पड़ने वाली टोंस नदी को पार करने के लिए ग्रामीणों के पास कोई पक्का पुल नहीं है, इसलिए वर्षों से वे अस्थायी ट्रॉली का सहारा लेने को मजबूर हैं।
यही अस्थायी ट्रॉली ग्रामीणों की जीवन रेखा भी है और खतरा भी।

पुल निर्माण की मांग फिर उठी

ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से सुरक्षित पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। हर बार हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आता है, मगर कुछ दिनों बाद सब भूल जाता है। अब इस घटना के बाद एक बार फिर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि स्थायी और सुरक्षित पुल का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी न हो।

गांव में मातम का माहौल

सबीना की अचानक गुमशुदगी से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। उसके परिजन बदहवास हैं, तो वहीं ग्रामीण लगातार नदी किनारे खड़े होकर SDRF की कोशिशों पर निगाहें गड़ाए हुए हैं। हर किसी की जुबान पर सिर्फ एक दुआ है कि बच्ची जल्द सकुशल मिल जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html