शादी का सपना दिखाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी: हल्द्वानी के कारोबारी से 14 लाख हड़पे

टिंडर पर दोस्ती, प्यार और शादी का झांसा – साइबर गैंग ने रची फर्जी वेबसाइट की साजिश

हल्द्वानी। डिजिटल दौर में जहां ऑनलाइन डेटिंग ऐप लोगों को रिश्तों की नई दिशा दे रहे हैं, वहीं इनका इस्तेमाल ठग भी खुलेआम कर रहे हैं। ताज़ा मामला हल्द्वानी का है, जहां एक व्यापारी को टिंडर ऐप पर मिली एक युवती ने प्यार और शादी का झांसा देकर 14 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया।

ऐसे बुना गया जाल

पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी टिंडर पर एक युवती से मुलाकात हुई, जिसने खुद को “रिचा” नाम से परिचित कराया। धीरे-धीरे बातचीत दोस्ती से आगे बढ़ी और फिर शादी के वादों तक पहुंच गई। लेकिन युवती ने एक अजीब शर्त रखी – “अगर आप मेरे साथ ट्रेडिंग करेंगे तभी मैं शादी करूंगी।”

रिचा ने खुद को प्रोफेशनल ट्रेडर बताते हुए कहा कि वह हर दिन लाखों रुपये कमा रही है। उसने कारोबारी को भी उसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर निवेश करने को तैयार किया और उसे एक वेबसाइट का लिंक भेजा।

पहले मुनाफे का लालच, फिर लाखों की ठगी

पहले चरण में व्यापारी से 25 हजार रुपये ट्रेडिंग के लिए डलवाए गए। वेबसाइट पर $17 का मुनाफा दिखाकर उसका भरोसा जीता गया। इसके बाद रिचा ने बार-बार निवेश बढ़ाने का दबाव बनाया।
कुछ ही हफ्तों में व्यापारी ने करीब 14 लाख रुपये उस फर्जी वेबसाइट पर जमा कर दिए।

जब व्यापारी ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उससे पहले 30% टैक्स जमा करने को कहा गया। टैक्स भरने के बाद भी रकम नहीं मिली, बल्कि दोबारा 20% अतिरिक्त टैक्स मांगा गया। तभी व्यापारी को शक हुआ और जांच करने पर पता चला कि न तो वेबसाइट असली थी और न ही युवती का प्रोफाइल।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामला साइबर थाने को स्थानांतरित कर दिया गया है। फिलहाल साइबर पुलिस पूरे गिरोह की तलाश में जुटी है।

पुलिस की जनता से अपील

पुलिस ने कहा कि लोग सोशल मीडिया, डेटिंग ऐप्स या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किसी अजनबी के बहकावे में आकर वित्तीय लेन-देन न करें। खासकर जब कोई व्यक्ति शादी, रिश्ते या व्यापार के नाम पर पैसे मांगे तो सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।

ठगी के बढ़ते मामले चिंता का विषय

उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन फ्रॉड और पेपर लीक जैसे मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। साइबर ठग नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि “डिजिटल भरोसा” कई बार भारी पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html