जीएसटी सुधार पर बोले सीएम धामी: दिवाली से पहले पीएम मोदी ने किसानों और मध्यम वर्ग को दिया बड़ा तोहफा”

देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साबित किया है कि वह जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।

सीएम धामी ने कहा कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि दिवाली से पहले देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा और जीएसटी में सुधार लाए जाएंगे। अब यह वादा पूरा हो चुका है।

किसानों और मध्यम वर्ग को राहत

सीएम धामी ने बताया कि जीएसटी सुधार के तहत 175 से अधिक उत्पादों को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। इनमें से कई उत्पाद किसानों और आम जनता के दैनिक जीवन से जुड़े हुए हैं। किसानों के लिए खेती-बाड़ी के कई उपकरण और सामान सस्ते होंगे। इससे उनकी उत्पादन लागत घटेगी और आय में इज़ाफा होगा।

वहीं, मध्यम वर्ग और छात्रों को भी इन सुधारों से बड़ा फायदा होगा। कई शैक्षणिक और घरेलू वस्तुएं अब सस्ती मिलेंगी। दशहरे से पहले ही जनता को इस राहत का सीधा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

प्रधानमंत्री का धन्यवाद

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम देश की अर्थव्यवस्था और समाज के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में बड़ा योगदान देगा। उन्होंने कहा—
“देश का उत्थान होगा और गरीब से लेकर किसान और मध्यम वर्ग तक हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। मैं प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने दिवाली से पहले जनता को यह बड़ी सौगात दी है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html