“धामी बोले – सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी की रक्षा को प्रतिबद्ध है सरकार”

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान और जनसंख्या संतुलन (डेमोग्राफी) को बनाए रखने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री रविवार को हरिद्वार के सप्तसरोवर रोड स्थित श्री ब्रह्म निवास आश्रम में सतगुरु लाल दास महाराज के 50वें निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतगुरु लाल दास महाराज ने अपने जीवन में सेवा, सत्य और भक्ति को प्राथमिकता दी और समाज को जोड़ने का कार्य किया। उनकी वाणी में दिव्यता और दृष्टि में असीम करुणा थी। उन्होंने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है – यही संदेश सतगुरु ने अपने जीवन से दिया।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में भारत की सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो रहा है। उत्तराखंड सरकार भी देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में सतत प्रयासरत है। इसी क्रम में ऋषिकेश–हरिद्वार कॉरिडोर का निर्माण प्रस्तावित है, जो हरिद्वार को अयोध्या और काशी की भांति एक नए आध्यात्मिक रूप में प्रस्तुत करेगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक आस्थाओं के खिलाफ किसी भी तरह की घृणित मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है और देश में सबसे पहले समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू कर सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार व न्याय सुनिश्चित किया गया है।

धामी ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ का भी उल्लेख किया, जो उन ढोंगियों के खिलाफ चलाया जा रहा है जो सनातन धर्म का वेश धारण कर लोगों को धोखा देते हैं और धर्म को बदनाम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विद्यालयों में श्रीमद्भागवत गीता की शिक्षा दी जाएगी और दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज की स्थापना की गई है, जिससे छात्र प्राचीन भारतीय दर्शन और संस्कृति को गहराई से समझ सकें।

इस अवसर पर महंत ललितानंद गिरी महाराज, पंजाब विधानसभा उपाध्यक्ष जय कृष्ण सिंह, हरियाणा के राज्यमंत्री राजेश नागर, स्थानीय विधायक मदन कौशिक, रुड़की की मेयर अनीता देवी, दर्जा राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html