“टिहरी में मैक्स वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत”

टिहरी। जनपद टिहरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। रविवार देर शाम पहलगांव—क्यान्द—कपरोली मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान 62 वर्षीय मंगल सिंह पुत्र स्वर्गीय सत्ये सिंह, निवासी ग्राम कपटोली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मंगल सिंह वाहन में अकेले थे। शाम लगभग 4:30 बजे वाहन अचानक नियंत्रण खो बैठा और कई मीटर नीचे खाई में जा गिरा।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस की सहायता से शव को बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर भेजा गया।

वहां पहुंचने पर पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया और फिर शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने घटना पर दुःख जताया और प्रशासन से सड़क सुरक्षा की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html