मुख्यमंत्री ने 21 वर्षीय युवा प्रधान प्रियंका को दी बधाई, आदर्श ग्राम के रूप में विकसित होगा सारकोट

सभी जिलों में बनेंगे आदर्श गांव, सभी CDO करेंगे सारकोट का दौरा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सारकोट की नवनिर्वाचित युवा प्रधान प्रियंका नेगी को बधाई दी है। 21 वर्षीय प्रियंका की जीत पर मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को स्वयं फोन कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि जिस तरह गांववासियों ने एक शिक्षित और युवा महिला को नेतृत्व के लिए चुना है, वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सारकोट को राज्य सरकार ‘आदर्श ग्राम’ के रूप में विकसित कर रही है, जहां कृषि, पशुपालन और महिला स्वरोजगार के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने प्रियंका को देहरादून आमंत्रित करते हुए गांव के समग्र विकास पर चर्चा करने का प्रस्ताव भी दिया।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदेश के सभी मुख्य विकास अधिकारी (CDO) सारकोट का दौरा करेंगे और वहां के विकास मॉडल का अध्ययन कर अपने-अपने जिलों में इसे लागू करने के प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में उत्तराखंड के हर जिले में इसी तर्ज पर आदर्श ग्राम विकसित किए जाएंगे, जिनमें रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रियंका नेगी ने भी मुख्यमंत्री और सरकार का आभार जताते हुए कहा कि सारकोट में अब पहले से कहीं अधिक जनसुविधाएं उपलब्ध हैं, और वह सरकार के सहयोग से गांव के विकास के लिए हरसंभव योगदान देंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनावों में कई शिक्षित और युवा प्रतिनिधियों का चुनाव होना राज्य की पंचायत प्रणाली के लिए शुभ संकेत है। सरकार इन नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को हर स्तर पर सहयोग देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6