नशामुक्त कैंपस अभियान की बड़ी कार्रवाई: प्रेमनगर में हुड़दंग कर रहे तीन छात्र गिरफ्तार

देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री कैंपस” अभियान के तहत पुलिस की सक्रियता लगातार नशे व अनुशासनहीनता पर सख्ती दिखा रही है। इसी क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस ने बीती रात विधौली क्षेत्र में हुड़दंग कर रहे तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। छात्र एक यूको स्पोर्ट्स कार में तेज गति से सायरन बजाते हुए शोर मचाते पाए गए। पुलिस ने मौके से वाहन को सीज़ करते हुए तीनों छात्रों को हिरासत में ले लिया।

हरियाणा और पटना से पढ़ने आए छात्र

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तीनों युवक देहरादून के विधौली स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। गिरफ्तार छात्रों में दो हरियाणा (करनाल और यमुनानगर) जबकि एक छात्र बिहार के पटना से है। इनकी पहचान इस प्रकार हुई:

  1. पारस, पुत्र श्री राजन आहुजा, निवासी बकाना, तहसील रादौर, जनपद यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 19 वर्ष

  2. अंकुश कुमार, पुत्र श्री धनंजय कुमार, निवासी महेश नगर, पटना, बिहार, उम्र 20 वर्ष

  3. मंदीप, पुत्र श्री सुनील गोयल, निवासी सैक्टर 5, करनाल, हरियाणा, उम्र 20 वर्ष

परिजनों को बुलाकर की गई काउंसलिंग

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तीनों छात्रों के परिजनों को तत्काल प्रेमनगर थाने बुलाया। परिजनों की मौजूदगी में छात्रों की विस्तृत काउंसलिंग की गई। पुलिस ने छात्रों के व्यवहार, उनके भविष्य और कानून का पालन करने की महत्ता पर विशेष जोर देते हुए परामर्श दिया।

यूनिवर्सिटी और पीजी संचालक पर भी कार्रवाई

थाना प्रेमनगर पुलिस ने तीनों छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु संबंधित यूनिवर्सिटी प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है, ताकि अनुशासनात्मक प्रक्रिया चलाई जा सके। इसके साथ ही, जिन पीजी (पेइंग गेस्ट) में छात्र रह रहे थे, उनके संचालक द्वारा पुलिस सत्यापन न कराए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है।

“ड्रग्स फ्री कैंपस” के तहत लगातार कार्रवाई जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार देहरादून जिले के सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालय परिसरों में “ड्रग्स फ्री कैंपस” अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा कॉलेज व पीजी क्षेत्रों में सघन निगरानी की जा रही है, विशेषकर ऐसे छात्रों पर जो अनुशासनहीनता, अवैध गतिविधियों अथवा नशे की लत में संलिप्त पाए जाते हैं। पुलिस प्रशासन की यह मुहिम छात्रों के भविष्य को सुरक्षित रखने और शिक्षा संस्थानों को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

cb6