देहरादून कोर्ट में अब केवल वकीलों को ही मिलेगी काली कोट पहनने की अनुमति, बार एसोसिएशन का बड़ा निर्णय
देहरादून: जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की पारंपरिक पोशाक को लेकर देहरादून बार एसोसिएशन ने एक अहम निर्णय लिया है। अब कोर्ट परिसर में सिर्फ अधिवक्ता ही काले कोट, सफेद शर्ट और काली पैंट पहन सकेंगे। यह निर्णय कोर्ट परिसर में वकीलों की ड्रेस का दुरुपयोग कर आम लोगों को ठगने की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है।
नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय:
बार एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई मुंशी या लॉ इंटर्न वकीलों की ड्रेस पहनता पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम इसलिए जरूरी माना गया क्योंकि कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें वकील न होते हुए भी कुछ लोग अधिवक्ताओं की वेशभूषा में कोर्ट परिसर में घूमते और खुद को वकील बताकर लोगों को गुमराह करते पाए गए।
“ऐसे कई लोग अधिवक्ताओं की पोशाक में आकर न केवल कोर्ट परिसर में भ्रम पैदा करते हैं, बल्कि आमजन से धोखाधड़ी भी कर रहे हैं। इससे न केवल वकीलों की गरिमा को ठेस पहुंच रही है, बल्कि आम जनता के साथ भी छल हो रहा है। इसलिए यह निर्णय आवश्यक था।” – कपिल, संयुक्त सचिव, देहरादून बार एसोसिएशन