उत्तराखंड में 10 करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स बरामद, महिला तस्कर गिरफ्तार, पति और उसका साथी फरार

चंपावत/खटीमा। उत्तराखंड के चंपावत जनपद में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जिले के बनबसा थाना क्षेत्र के गड़ीगोठ पंपापुर इलाके में एक महिला तस्कर ईशा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी) ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ 23 लाख रुपये बताई जा रही है।

चंपावत एसपी अजय गणपति ने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि यह ड्रग्स उसका पति राहुल कुमार (निवासी पंपापुर बनबसा) और उसका साथी कुणाल कोहली (निवासी टनकपुर) 23 जून को पिथौरागढ़ से लाए थे। जब उन्हें पुलिस की सक्रियता का अंदेशा हुआ तो राहुल ने अपनी पत्नी से कहा कि वह इस ड्रग्स को शारदा नदी में फेंक दे।

ईशा जब ड्रग्स को ठिकाने लगाने के लिए नदी की ओर जा रही थी, उसी दौरान पुलिस ने उसे रास्ते में ही पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, पुलिस उसके पति राहुल और कुणाल की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस इस नेटवर्क के पीछे छिपे बड़े सप्लायर्स का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। एमडीएमए या “एक्स्टसी” एक उत्तेजक और मतिभ्रम पैदा करने वाली ड्रग मानी जाती है, जिसे खास तौर पर मेट्रो शहरों की रेव पार्टियों में प्रयोग किया जाता है।

रेव पार्टी की डिमांड ने बढ़ाया नशे का नेटवर्क: 10 करोड़ की एमडीएमए जब्त

ड्रग्स की खेप शारदा नदी में फेंकने जा रही थी महिला, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://www.breaknwaves.com/jet_skis_boat_rentals.html